भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है यानी इंटरनेशनल में अब इस फॉर्मेट में उनका जलवा नहीं दिखेगा.
विराट कोहली इस समय भारत ही नहीं वैश्विक क्रिकेट के बड़े ब्रांड हैं, जो मैदान के अंदर खेलते समय ही नहीं बाहर भी मोटी कमाई कर रहे हैं.
क्रिकेटर के साथ बिजनेसमैन भी बन गए विराट कोहली का बेहद वाइड प्रोफाइल है, जिससे उन्हें अलग-अलग सेक्टर से कमाई आती रहती है.
हाल ही में विराट की नेटवर्थ सामने आई है, जिसके हिसाब से उनके पास करीब 12.6 करोड़ डॉलर यानी 1052 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
क्या आप जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगा चुके विराट कोहली हर मिनट में अपने संपत्ति में कितनी कमाई जोड़ लेते हैं?
चलिए हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं, लेकिन उससे पहले हम आपको विराट कोहली के अर्निंग सोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं.
विराट को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सालाना 7 करोड़ रुपये ग्रेड-ए+ कांट्रेक्ट दे रखा है.
BCCI विराट को वनडे, टेस्ट और टी20 (रिटायरमेंट से पहले तक) मैच के लिए अलग से कई लाख रुपये प्रति मैच की फीस भी देता है.
विराट इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के सबसे महंगे क्रिकेटरों में से हैं, जिन्हें RCB हर सीजन में 20 लाख डॉलर यानी करीब 17 करोड़ रुपये देती है.
सोशल मीडिया पर विराट दुनिया के टॉप-20 Most Followed Celebrities में शामिल हैं, जबकि Instagram पर वे Most Followed Indian Celebrity हैं.
Hopper HQ report 2023 के मुताबिक, विराट सोशल मीडिया पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के बदले करीब 14 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.
कोहली ने PUMA के साथ मिलकर अपनी क्लोदिंग लाइन ONE8 लॉन्च करने के अलावा Rage Coffee, Chisel Fitness, Blue Tribe, Hyperice जैसे कई स्टार्टअप्स में निवेश कर रखा है.
कोहली की हिस्सेदारी Galactus Funware Technology Pvt. Ltd में भी है, जो Mobile Premier League (MPL) संचालित करती है.
विराट के पास महंगी कारों का जखीरा है तो मुंबई में 34 करोड़ रुपये का फ्लैट, गुरुग्राम में 80 करोड़ रुपये की कोठी व अलीबाग में एक घर भी है.
विराट की कमाई को लेकर किए गए एक एनालिसिस के हिसाब से वह सालाना 122 करोड़ रुपये अपने सभी इनकम सोर्सेज से कमाते हैं.
यदि अब भी आप विराट कोहली की प्रति मिनट होने वाली कमाई का अंदाजा लगा रहे हैं तो चलिए हम इसकी भी जानकारी आपको दे देते हैं.
एनालिसिस के हिसाब से विराट हर महीने 10 करोड़ रुपये, हर दिन 34 लाख रुपये और हर मिनट में करीब 2 हजार रुपये कमा रहे हैं.
हालांकि एक दूसरे एनालिसिस में विराट की कमाई 5,800 रुपये प्रति मिनट, 3.48 लाख रुपये हर घंटे और 83.52 लाख रुपये हर दिन होने का दावा है.
DISCLAIMER: विराट की कमाई के आंकड़ें घोषित आय स्रोतों पर आधारित है. DNA Hindi इन आंकड़ों की पुष्टि का कोई दावा नहीं करता है.