Aug 19, 2023, 04:07 PM IST

दिल्ली से मसूरी जितना दूर दौड़ चुके हैं विराट कोहली, आंकड़ा हिला देगा

Kuldeep Panwar

2008 में डेब्यू के बाद से विराट 501 इंटरनेशनल मैच (टेस्ट, वनडे व टी20) में 25,582 रन बना चुके हैं.

13,748 रन विराट कोहली ने मैच के दौरान पिच पर सिंगल, डबल और ट्रिपल दौड़ लगाकर बनाए हैं.

22 गज लंबी पिच से हिसाब लगाएं तो कोहली ने अपने करियर में 276.57 किमी की दौड़ लगाई है.

यदि कोहली एक साथ सड़क पर इतना भागते तो वे दिल्ली से मसूरी पहुंच सकते थे, जिनके बीच की दूरी 276 किमी ही है.

कोहली के साथ पिच पर पार्टनरशिप करने वाले बल्लेबाजों ने संयुक्त रूप से 11,606 रन ही भागकर बनाए हैं.

विराट कोहली के पार्टनर्स की पिच पर यह दौड़ 233.48 किलोमीटर की दूरी के बराबर ही बैठती है.

विराट कोहली के 15 साल लंबे करियर में और भी कई रोचक फैक्ट्स हैं, जो आपको पसंद आएंगे.

टेस्ट मैचों में 8,676 रन बना चुके कोहली भारत के लिए 5वें और विश्व में 23वें नंबर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले प्लेयर हैं.

टेस्ट मैचों में 29 शतक बना चुके विराट कोहली सबसे ज्यादा शतकों की लिस्ट में शामिल भारतीयों में चौथे नंबर पर हैं.

नॉटआउट 254 रन के बेस्ट स्कोर वाले कोहली ने 7 दोहरे शतक बनाए हैं, जो टेस्ट में किसी भी दूसरे भारतीय से ज्यादा हैं.

कोहली के 275 वनडे में 46 शतक से 12,898 रन हैं. दुनिया में उनसे ज्यादा शतक बस सचिन तेंदुलकर (49) के नाम हैं.

115 टी20 मैचों में कोहली ने दुनिया में सबसे ज्यादा 4,008 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 फिफ्टी शामिल हैं.