Jun 6, 2023, 12:32 PM IST

Virat Kohli या Babar Azam कौन है बेहतर, देखें किसके आंकड़े कितने दमदार

DNA WEB DESK

विराट कोहली बनाम बाबर आजम की बहस होती ही रहती है दोनों के फैंस एक को दूसरे से बड़ा खिलाड़ी बताते हैं.

खेल की बात करें तो बाबर आजम भी इस दौड़ के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जानें आंकड़ों में कौन भारी है.

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का पलड़ा भारी है. उन्होंने 108 टेस्ट में 8340 रन बनाए हैं. 28 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं.

बाबर आजम ने अभी सिर्फ 47 टेस्ट ही खेले हैं जिसमें 3696 रन बनाए हैं. उन्होंने 26 अर्धशतक और 9 शतक जड़े हैं.

ODI में भी कोहली बाबर आजम से मीलों आगे हैं. उन्होंने 274 मैचों में 12898 रन बनाए हैं जिसमें 46 शकक और 65 अर्धशतक शामिल हैं.

बाबर आजम ने 100 वनडे में 5089 रन बनाए हैं. उन्होंने 18 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में बाबर आजम का औसत (59.17) विराट से बेहतर है. 

T20 में भी कोहली ही किंग हैं. 115 मैचों में उन्होंने 4008 रन 52.73 की औसत से बनाए हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है. 

बाबर आजम ने 104 टी20 में 3485 रन 41.49 की औसत से बनाए हैं लेकिन उन्होंने कोहली से ज्यादा शतक (3) जरूर लगाए हैं.

आंकड़ों में विराट की बादशाहत दिखती है. हालांकि दोनों अभी खेल रहे हैं तो आगे उनमें बदलाव की संभावना है.