आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में गुजरात टाइटंस ने झारखंड के रॉबिन मिंज को 3 करोड़ 60 लाख में खरीदा.
आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनने जा रहे रॉबिन मिंज आईपीएल में पहुंचने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी बन गए हैं.
रॉबिन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं.
ऑक्शन में रॉबिन का बेस प्राइस 20 लाख था. इससे कई गुना ज्यादा रकम में गुजरात ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
इस पर रॉबिन ने बीबीसी से कहा, "मैंने तो सोचा भी नहीं था, लेकिन हो गया. इस प्राइस को लेकर मैं ये समझ रहा था कि 20 लाख में भी कोई टीम ख़रीद ले तो कोई बात नहीं, लेकिन प्राइस बढ़ता गया."
उनके पिता जेवियर मिंज रिटायर्ड आर्मी मैन हैं और इस वक्त वह रांची एयरपोर्ट पर बतौर सिक्योरिटी गार्ड बोर्डिंग पास चेक करते हैं.
अपने बेटे के आईपीएल ऑक्शन में पिक होने की खशी में जेवियर मिंज कहते हैं, "मुझे तो उस दिन का इंतजार है जब मैं बतौर सिक्योरिटी गार्ड बोर्डिंग पास चेक करता रहूंगा और मेरा बेटा टीम के साथ जुड़ने के लिए रांची से फ्लाइट पर चढ़ने को आ रहा होगा."
रॉबिन की मां एलिस मिंज ने बीबीसी से कहा, "जब से ये ख़बर मिली है, मुझे तो बस रोना आ रहा है. मेरा तो बस यही सपना है कि जिस तरह धोनी ने झारखंड का नाम रोशन किया है, मेरा बेटा भी करे."
कोच आसिफ हक अंसारी का कहना है कि रॉबिन की सबसे बड़ी खासियत है वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की तरह पावर. वह आसानी से लंबे छक्के लगा देते हैं.