Aug 29, 2023, 03:37 PM IST

6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाला 13 साल का बल्लेबाज

Aman Sharma

युवराज सिंह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.

युवी ने यह रिकॉर्ड 2007 T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के ओवर में बनाया था.

लेकिन क्या आपको पता है इंग्लैंड टीम का एक ऐसा बल्लेबाज भी है जिसने 13 साल की उम्र में ही एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था.

इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह से पहले ही इंग्लैंड के बल्लेबाज एंथनी मैकमोहन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 बॉल पर 6 छक्के जड़ दिए थे.

ऐसा करने वाले एनथैनी दुनिया के पहले बल्लेबाज है जिन्होंने 13 साल 261 दिन  की उम्र में एक ओवर में 6 छक्के मारे हों.

2003 में चेस्टर ले स्ट्रीट के लिए खेलते हुए 13 साल के एंथनी मैकमोहन ने डरहम में एपलटन के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

सबसे कम उम्र में 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने वाले एंथनी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं.

हालांकि इसे पहले भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर गारफील्ड सोबर्स और भारत के रवि शास्त्री ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.

लेकिन एंथनी दुनिया के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में ही एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे.