Oct 23, 2024, 09:02 PM IST

जिम्बाब्वे ने एक साथ तोड़े ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Kunal Kishore

मेंस टी20 वर्ल्ड कप के अफ्रीका सब-रीजन के क्वालिफायर मुकाबले में बुधवार (24 अक्टूबर) को जिम्बाब्वे और गाम्बिया का आमना-सामना हुआ.

जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले में 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. आइए आपको बताते हैं सिकंदर रजा की कप्तानी वाली टीम ने कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना डाले, जो टी20I इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने पिछले साल एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ 341/3 का टोटल खड़ा किया था.

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने गाम्बिया के खिलाफ 27 छक्के मारे और इस मामले में भी उन्होंने नेपाल (26) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.

जिम्बाब्वे ने 344 रन बनाने के बाद गाम्बिया को 54 रन पर ढेर कर दिया और 290 रन से जीत दर्ज की.

जिम्बाब्वे ने टी20I में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो पहले नेपाल के नाम था. नेपाल ने मंगोलिया को 273 रन से हराया था.