Jun 1, 2024, 02:00 PM IST

रेप के आरोप से लेकर फ्री हिट पर बोल्ड तक,  यहां देखें T20 World Cup के सबसे बड़े विवाद

Mohd Sabir

शाकिब अल हसन का एलबीडब्ल्यू आउट

पाकिस्तान के खिलाफ शाकिब अल हसन एलबीडब्ल्यू आउट के लिए अंपायर से भिड़ गए थे. उनका कहना था कि गेंद पहले बैट से लगी है. 

विराट कोहली की फेक फील्डिंग

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने पारी के 7वें ओवर में फील्डिंग करते हुए फेक थ्रो किया था, जबकि गेंद अर्शदीप के ओर जा रही थी. इस पर भी जमकर विवाद हुआ था. 

विराट कोहली फ्री हिट पर हुए बोल्ड

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली फ्री हिट पर बोल्ड हो गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने दौड़कर 3 रन चुरा लिए और टीम इंडिया ने हारा हुआ मैच जीत लिया था. हालांकि इसपर काफी विवाद हुआ था. 

अंपायर से भिड़ गए थे शाकिब

वर्ल्ड कप 2022 में बारिश विलेन बन गए थी. हालांकि शाकिब अंपायर से इस दौरान भिड़ गए थे और उनका कहना था कि मैदान सही तरह से अभी साफ नहीं हुआ है. लेकिन उनको मैदान पर आना ही पड़ा था. 

दनुष्का गुणथिलका पर रेप का आरोप

श्रीलंका के दनुष्का गुणथिलका पर वर्ल्ड कप 2022 के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि उन्हें 11 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा था और फिर बाद में उन्हें बेल मिल गई थी.