Sep 4, 2024, 08:52 AM IST

वो गेंदबाज जिसने एक Test मैच में फेंकी सबसे ज्यादा नो बॉल 

Mohd Sabir

इंटरनेशनल क्रिकेट हो या घरेलु क्रिकेट हो, गेंदबाज अक्सर नो बॉल फेंक ही देते हैं. 

लेकिन आज हम आपको ऐसे गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंक कर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

जी हां, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज और कप्तान बॉब विलिस ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.

विलिस ने साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था, जो उनके करियर का सबसे बुरा मैच रहा. 

इस मैच की दोनों पारियों में मिलकर बॉब विलिस ने कुल 34 नो बॉल फेंकी थी. 

इस शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद विलिस काफी सुर्खियों में आ गए थे. 

इतना ही नहीं विलिस ने टेस्ट के अपने पूरे करियर में कुल 941 नो बॉल फेंकी हैं. 

हालांकि इससे पहले विलिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 30 नो बॉल फेंकी थी.