Dec 23, 2023, 01:57 PM IST

बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले खिलाड़ी

Sabir Ali

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 

लेकिन इससे पहले आपको बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक किन भारतीय कप्तानों ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं.

आइए जानते हैं कि टेस्ट में बतौर भारतीय कप्तान किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं?

इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है. विराट ने भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं.

विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में 40 में जीत और 17 में हार का सामना किया है. 

एमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 60 मैचों में 27 में जीत और 18 में हार का सामना किया है.

सौरव गांगुली ने 49 मैचों में 21 जीत और 13 मैचों में हार का सामना किया है. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन को 14 जीत और 14 ही मैचों में हार मिली है. 

सुनील गावस्कर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें 47 मैचों में 9 जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है.