Nov 23, 2024, 02:05 AM IST
IPL में क्या हर मैच खेलने का भी पैसा मिलता है?
Kuldeep Panwar
IPL खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है. इसमें खेलने को लोग उतनी ही तवज्जो देने लगे हैं, जितनी चाहत उन्हें अपने देश के लिए खेलने की होती है.
टीम इंडिया के लिए खेलने पर प्लेयर्स को BCCI से मिले कांट्रेक्ट के हिसाब से सालाना मोटी रकम के साथ ही हर मैच में खेलने पर भी फीस मिलती है.
IPL में टीमें हर प्लेयर को उसके खेल की क्वालिटी के हिसाब से 50 लाख से लेकर 20-25 करोड़ रुपये तक का कांट्रेक्ट देकर अपने साथ जोड़ती हैं.
क्या IPL में कांट्रेक्ट फीस के अलावा प्लेयर्स को मैच खेलने की भी अलग से फीस मिलती है? यदि ये सवाल दिमाग में है तो चलिए जवाब बताते हैं.
IPL में टीमें प्लेयर्स के लिए कांट्रेक्ट फीस के अलावा परफॉर्मेंस-पे ही देती थीं. लेकिन IPL 2025 के सीजन से यह नजारा बदलने वाला है.
IPL गवर्निंग काउंसिल की 28 सितंबर को हुई बैठक में प्लेयर्स की मैच फीस से जुड़े नियम बदल दिए गए थे. नए नियम अगले सीजन से लागू होंगे.
बदले गए नियमों के हिसाब से IPL में पहली बार मैच फीस शामिल की गई है यानी हर मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस भी दी जाएगी.
BCCI ने तय किया है कि IPL के हर मैच में खेलने वाले खिलाड़ी को उनकी टीमों की तरफ से 7.5 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर दी जाएगी.
BCCI सचिव जय शाह ने बताया था कि खिलाड़ियों को मैच फीस देने के लिए हर फ्रेंचाइजी को सीजन के लिए 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करने होंगे.
इससे यदि कोई प्लेयर एक IPL सीजन में सारे मैच खेलता है तो उसे 1.05 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी, जो उसी कांट्रेक्ट फीस से अलग होंगे.
इसे हम विराट कोहली की सैलरी से समझ सकते हैं, जिन्हें IPL 2025 के लिए RCB ने 21 करोड़ रुपये की कांट्रेक्ट फीस देकर रिटेन किया है.
विराट कोहली यदि IPL 2025 में सारे मैच खेलते हैं तो उन्हें कांट्रेक्ट फीस के अलावा मैच फीस के 1.05 करोड़ रुपये समेत कुल 22.05 करोड़ रुपये मिलेंगे.
कोहली यदि जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देते हैं तो RCB उन्हें incremental performance pay भी दे सकती है, जिसके लिए हर टीम को 146 करोड़ रुपये का पर्स मिला है.
Next:
IPL 2025: इस बार कौन सी टीम ने किसे बनाया है कोच
Click To More..