Apr 13, 2023, 12:26 AM IST
IPL 2023 के बीच बिजनेसमैन बने Hardik Pandya, बेचेंगे ये सामान
Kuldeep Panwar
Hardik Pandya इस समय IPL 2023 में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
हालांकि उनकी चर्चा क्रिकेट मैदान के बजाय इससे बाहर के एक फैसले के कारण हो रही है.
हार्दिक ने एक इंस्टेंट फास्टफूट स्टार्टअप Yu में निवेश किया है यानी वे बिजनेसमैन बन गए हैं.
Yu ने 12 अप्रैल को हार्दिक के निवेशक और ब्रांड एंबेस्डर बनने की ऑफिशियल घोषणा की है.
यह नहीं बताया गया है कि टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने कितनी रकम का निवेश किया है.
भारत भल्ला और वरुण कपूर की Yu भारत का पहला CHEF CRAFTED INSTANT FOOD ब्रांड है.
Yu पास्ता, कप नूडल्स जैसे14 तरह के इंस्टेंट फूड आइटम्स बनाती है, जो 5 मिनट में तैयार हो जाते हैं.
क्या आपको पता है कि आज करोड़ों रुपये कमाने वाले हार्दिक की जिंदगी में नूडल्स का अहम स्थान है.
दरअसल क्रिकेट के शुरुआती दिनों में हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पास खाने के भी पैसे नहीं होते थे.
हार्दिक ने इंटरव्यू में बताया था कि वे 5 रुपये का मैगी का पैकेट लाते थे, ग्राउंड पर ही माली से गर्म पानी लेकर इसे बनाकर खा लेते थे.
मैगी नूडल्स खाकर करोड़ों भारतीयों के दिल के स्टार बने हार्दिक अब खुद भी नूडल्स ही बेचते दिखाई देंगे.
Next:
क्यों न्यूड होकर प्रदर्शन करती है कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की ये प्रोफेसर
Click To More..