Apr 15, 2023, 05:31 AM IST

IPL 2023 में इन नियमों से कट रही खिलाड़ियों की जेब

Kuldeep Panwar

IPL 2023 में हार्दिक पांड्या, फाफ डु प्लेसिस और संजू सैमसन पर लाखों रुपये का जुर्माना लगा है.

ये जुर्माना उन पर IPL Code OF Conduct के नियमों को तोड़ने के कारण लगाया गया है.

आप भी सोच रहे होंगे कि ये कौन से नियम हैं जिन्हें चुकाना खिलाड़ियों की जेब पर भारी पड़ता है.

स्लो ओवर रेट नियम में तय समय में पूरे ओवर नहीं फेंकने वाली टीम के कप्तान पर जुर्माना लगता है.

पहली बार यह नियम तोड़ने पर कप्तान के ऊपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

दोबारा फिर यही गलती की जाती है तो कप्तान के साथ ही पूरी टीम पर भी जुर्माना लगाया जाता है.

IPL code of conduct Level-1 अपराध वे होते हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा गंभीर नहीं माना जाता है.

इनमें अग्रेसिव बिहेवियर, अंपायर के निर्णय का विरोध, ज्यादा अपील करना, बैट पटकना जैसे काम शामिल हैं.

IPL code of conduct Level-2 अपराध वे होते हैं, जिन्हें थोड़ा गंभीर माना जाता है और ज्यादा सख्त सजा मिलती है.

इनमें मैच के किसी निर्णय को लेकर खिलाड़ी के पब्लिक फोरम में गलत कमेंट करने जैसे काम हैं. 

IPL code of conduct Level-3 अपराध में गेंद से छेड़छाड़, अंपायर को धमकी देना जैसी हरकतों को जोड़ा जाता है.

IPL code of conduct Level-4 अपराध सबसे गंभीर होता है. इसमें बैन लगाने तक की सजा दे दी जाती है.

Level-4 अपराध के दायरे में दूसरे खिलाड़ी, अंपायर से मारपीट, मैदान पर अन्य हिंसक प्रदर्शन जैसे काम आते हैं.

खेल भावना के खिलाफ किए गए काम में चारों Level एक साथ लागू होते हैं, इसके दायरे में मैच फिक्सिंग जैसे काम आते हैं.

Level-1 में मैच फीस का 50% जुर्माना लगता है, जबकि Level-2 में 100% फीस और 2 मैच सस्पेंशन का जुर्माना होता है.

Level-3 में 4 से 8 मैच तक का सस्पेंशन मिलता है, जबकि Level-4 में 8 मैच या आजीवन बैन लगाया जा सकता है.