Apr 14, 2023, 05:39 AM IST
Times LIST 2023: दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में बस दो भारतीय
Kuldeep Panwar
टाइम्स मैगजीन ने साल 2023 में दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में चार भारतीय हैं, जिनमें दो भारतीय नागरिक और दो भारतीय मूल के विदेशी हैं.
टाइम्स मैगजीन ने साल 2023 के 'पठान' शाहरुख खान को Icons कैटेगरी में शामिल किया है.
शाहरुख के परिचय में दीपिका पादुकोण ने लिखा है कि 150 शब्द उनके लिए बेहद कम हैं.
बता दें कि शाहरुख खान ने 2023 के टाइम100 रीडर पोल में भी जीत हासिल की थी.
इस पोल में रीडर उन लोगों के लिए वोट डालते हैं, जिन्हें Times List में जगह मिलनी चाहिए.
इस वोटिंग में शाहरुख खान को 12 लाख वोट में से सबसे ज्यादा 4 फीसदी वोट हासिल हुए थे.
शाहरुख के अलावा इस लिस्ट में 'बाहुबली' व 'RRR' के निर्देशक एसएस राजामौली भी शामिल हैं.
ऑस्कर विनिंग मूवी के निर्देशक राजामौली को लिस्ट में पायनियर पीपल्स सेक्शन में जगह मिली है.
राजामौली का परिचय आलिया भट्ट ने लिखा है, जिसने उन्हें शानदार कहानीकार का दर्जा दिया है.
लिस्ट में भारतीय मूल के दो विदेशी ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी और टेलिविजन एंकर पद्मालक्ष्मी हैं.
लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को लीडर्स सेक्शन में शामिल किया गया है.
ब्रिटेन के नवनियुक्त राजा चार्ल्स को भी लिस्ट में रखा गया है. वे ICON सेक्शन में शामिल किए गए हैं.
अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले फुटबॉल कप्तान लियोनेल मेसी भी टाइटन्स सेक्शन में हैं.
टाइटन्स सेक्शन में ट्विटर का टेकओवर करने वाले बिजनेसमैन एलन मस्क का भी नाम है.
Next:
Sangeeta Raghav: इनकी ब्यूटी के सब दीवाने, अफसर बनने को दी थी कुर्बानी
Click To More..