कौन हैं शीला सिंह, 800 करोड़ की कंपनी की CEO का MS Dhoni से है खास नाता
Kuldeep Panwar
अपनी पूरी जिंदगी गृहिणी यानी हाउसवाइफ के तौर पर बिताने के बाद यदि आपको बिजनेस का मौका मिले तो आप कितना कमाल दिखा पाएंगे?
आप कहेंगे कि कुछ करोड़ रुपये की कमाई तो कर ही लेंगे, लेकिन आपकी यह बात शीला सिंह के लिए फिट नहीं है, जिन्होंने 800 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी है.
खासबात ये है कि शीला सिंह को इसकी प्रेरणा पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिली थी, जो हजारों क्रिकेटरों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
शीला सिंह और धोनी का नाता यहीं खत्म नहीं हो जाता है बल्कि दोनों के बीच एक खास रिलेशनशिप भी है. शीला सिंह धोनी की सास यानी साक्षी धोनी की मां हैं.
शीला ने साल 2020 में अपनी बेटी साक्षी धोनी के साथ मिलकर Dhoni Entertainment Limited बनाई थी, जिसकी नेटवर्थ 800 करोड़ रुपये है.
भले ही धोनी एंटरटेनमेंट में बड़ी शेयरहोल्डर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान धोनी की पत्नी साक्षी हैं, लेकिन CEO के तौर पर सारे बड़ी फैसले शीला ही करती हैं.
शीला के पति यानी धोनी के ससुर आरके सिंह और धोनी के पिता पान सिंह धोनी एकसाथ कनोई ग्रुप की बीनागुड़ी टी कंपनी में काम कर चुके हैं.
दोनों परिवारों के बीच इसी कनेक्शन ने माही और साक्षी के लिए शुरुआती अफेयर के बाद एक-दूसरे का होने में अहम भूमिका निभाई थी.
शीला की समर्पित हाउसवाइफ से मल्टी-करोड़ नेटवर्थ की कंपनी का मैनेजमेंट संभालने तक की कहानी किसी को भी प्रेरित कर सकती है.
एमएस धोनी के बिजनेस पोर्टफोलियो में धोनी एंटरटेनमेंट का अहम हिस्सा है, जो उनकी नेटवर्थ में करीब 1030 करोड़ रुपये का योगदान देती है.