Apr 18, 2024, 08:50 PM IST

IPL के 16 साल के इतिहास में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी कर पाया यह अनोखा कारनामा

Kunal Kishore

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारतीय खिलाड़ियों के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है.

टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामला हो या सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड, हर जगह भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिलता है.

हालांकि आईपीएल में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड है, जिसे पिछले 12 सालों से कोई भारतीय नहीं दोहरा पाया है.

वह रिकॉर्ड है - आईपीएल में शतक ठोकने और हैट्रिक हासिल करने का अनोखा डबल.

आईपीएल इतिहास में यह अनोखा कारनामा करने वाले रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी हैं.

रोहित ने आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक ठोक उन्होंने आईपीएल में सेंचुरी जड़ने और हैट्रिक लेने का अनोखा डबल पूरा किया था.

शेन वॉटसन आईपीएल में शतक और हैट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.

सुनील नारायण ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक ठोक इस एलीट लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं.