Jul 7, 2023, 09:40 AM IST

बिना बल्ला उठाए करोड़ों कमा रहे धोनी, जानें कैसे

DNA WEB DESK

आज MS Dhoni का जन्मदिन है और उन्हें देश विदेश से बधाइयों समेत गिफ्ट्स मिल रहे हैं. 

धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इस साल भी वे IPL में CSK के लिए खेल रहे थे. 

धोनी फौजी बनना चाहते थे लेकिन आज वो दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं.

धोनी की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि साल 2023 में धोनी की नेटवर्थ 1040 करोड़ रुपये है. 

धोनी विराट कोहली को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ियों से संपत्ति के मामले में आगे ही है.

धोनी आज भी सालाना 50 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं, इनमें उनकी IPL सैलरी से लेकर ब्रैंड प्रमोशन तक शामिल हैं. 

धोनी के फुटबॉल समेत कई खेलों में शेयर हैं. इसके अलावा वह 30 से अधिक ब्रांड को एंडोर्स करते हैं.

CSK आज भी धोनी पर 12 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च करती है. 

धोनी पूरे देश में 200 से अधिक जिमों के मालिक हैं जो स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठित बैनर के तहत संचालित होते हैं.