Aug 9, 2024, 01:22 PM IST

Olympic में Gold मिलने के बाद Neeraj Chopra ने कमाए इतने करोड़, हैरान करेगी Net Worth

Syed Jafri

मौजूदा विश्व चैम्पियन 25 साल के एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। ये नीरज ही हैं जिन्होंने  जैवलिन थ्रो में भारत को ओलंपिक का गोल्ड दिलवाया है.   

अगस्त 2021 में, युवा एथलीट ने एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता. ज्ञात हो कि चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था.   

दो साल बाद, अगस्त 2023 में, उन्होंने फिर से इतिहास रचा - 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. 

इन तमाम उपलब्धियों के बाद जो बड़ा सवाल हमारे सामने हैं वो ये कि आखिर नीरज कितना कमाने में कामयाब हुए हैं उनकी Net Worth क्या है?

Tokyo ओलंपिक में गोल्ड लाने के बाद हरियाणा सरकार ने नीरज को 6 करोड़ रुपये दिए थे.  वहीं भारतीय रेलवे ने उन्हें 3 करोड़ और पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रुपये दिए थे.   

मौजूदा विश्व चैम्पियन 25 साल के एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। ये नीरज ही हैं जिन्होंने  जैवलिन थ्रो में भारत को ओलंपिक का गोल्ड दिलवाया है.   

ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद IndiGo ने नीरज को एक साल के फ्री एयर टिकट्स और बिज़नेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा XUV700 दी थी. वहीं हरियाणा सरकार ने नीरज को ग्रेड 1 की सरकारी नौकरी भी दी.  

मौजूदा विश्व चैम्पियन 25 साल के एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। ये नीरज ही हैं जिन्होंने  जैवलिन थ्रो में भारत को ओलंपिक का गोल्ड दिलवाया है.   

नीरज चोपड़ा को पद्म श्री से सम्मानित करते पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.   

नीरज चोपड़ा को पद्म श्री से सम्मानित करते पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.