Sep 5, 2024, 03:40 PM IST

वो भारतीय दिग्गज जिसने Test के एक ही मैच में जड़ा शतक और दोहरा शतक

Mohd Sabir

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शतक का अंबार लगाया हुआ है. 

हालांकि ऐसे भी बल्लेबाज है, जो एक टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. 

आज हम आपको एक ऐसे ही भारतीय दिग्गज बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया है. 

दरअसल, भारत के दिग्गज बैटर सुनील गावस्कर ने एक मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में दोहर शतक जड़ा है. 

सुनील टेस्ट के इतिहास में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. 

सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 124 रन बनाए थे. 

उसके बाद गावस्कर ने दूसरी पारी में 220 रनों की दमदार पारी खेली थी. 

बता दें कि गावस्कर ऐसा करने वाले पहले भारतीय है, जबकि दुनिया में सिर्फ 8 बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया है.