Jul 29, 2024, 08:18 PM IST
कितनी होती है Olympics गोल्ड मेडल की कीमत?
Mohd Sabir
पेरिस ओलंपिक 2024 में सबसे पहला गोल्ड चीन ने जीता है.
लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जपान और कज़ाकस्तान ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक गोल्ड मेडल की कीमत कितने रुपये की है?
इसके अलावा ओलंपिक में गोल्ड मेडल खरे सोना का होता है या नहीं.
पेरिस ओलंपिक 2024 में दिए जाने वाले एक गोल्ड मेडल की कीमत 950 डॉलर यानी करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है.
वहीं ये मेडल पूरी तरह सोने से नहीं बना होता है. इसमें सिर्फ 6 ग्राम ही खरा सोना मिला होता है.
पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल में 6 ग्राम सोने के साथ 92.5 प्रतिशत चांदी और 18 ग्राम आयरन मिला हुआ है.
हालांकि साल 1912 में स्वीडन ओलंपिक में आखिरी बार खरे सोने का मेडल दिया गया था और उसके बाद से ये परंपरा बंद कर दी गई है.
Next:
कौन था क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब अंपायर?
Click To More..