Jul 10, 2024, 09:50 PM IST
Paris Olympics में लगाया गया दुनिया के सबसे ऊंचे टावर का लोहा
Mohd Sabir
ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने जा रहा है.
पेरिस में ओलंपिक 2024 का आयजोन करीब 100 साल बाद होने जा रहा है.
इससे पहले पेरिस में दो बार ओलंपिक का आयोजन चुका है. आखिरी बार साल 1924 में खेला गया था.
वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 196 देशों के 10,000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.
इस बार ओलंपिक 2024 में एक खास मेडल बनाया गया है .
आइए जानते हैं कि इस बार मेडल में क्या क्या खासियत है.
पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल में पेरिस के एफिल टॉवर का एक टुकड़ा लगाया गया है.
गोल्ड, सिल्वर और कांस्य सभी मेडल में षटकोण (हेक्सागोनल शेप) आकार का आयरल का टुकड़ा लगा है.
जबकि मेडल व्यास 85 एमएम और मोटाई 9.2 एमएम है.
बता दें कि गोल्ड मेडल 529 ग्राम, सिल्वर मेडल 525 ग्राम और कांस्य मेडल 455 ग्राम का है.
Next:
Rahul Dravid ने बोनस के पैसे लेने से क्यों किया मना?
Click To More..