Aug 31, 2024, 12:06 AM IST

कभी वनडे सेंचुरी नहीं लगा पाए ये 5 स्टार बल्लेबाज

Kuldeep Panwar

वनडे क्रिकेट में जब शतक की बात चलती है तो सबसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने 50 शतक लगाए थे.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड विराट कोहली कब तोड़ेंगे? ये सवाल भी लगातार पूछा जाता रहा है, क्योंकि वही इसके करीब तक पहुंचे हैं.

सचिन-विराट भले ही वनडे क्रिकेट में करीब 100 शतक ठोक चुके हैं पर कुछ स्टार बल्लेबाज कभी एक भी वनडे शतक नहीं लगा सके थे.

दिनेश कार्तिक को सीमित ओवर के बेहतरीन फिनिशर्स में से एक माना जाता है. दिनेश ने टीम इंडिया के लिए 2004 से 2019 तक 94 मैच खेले.

दिनेश कार्तिक सब पोजिशन पर खेले, लेकिन कभी शतक नहीं बना सके. वे 79 रन के हाई स्कोर के साथ 9 फिफ्टी ही खाते में दर्ज कर पाए.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को हर कोई जानता है. टी20 वर्ल्ड कप 2007 फाइनल में मिस्बाह ही आखिर तक भारत की राह में टिके थे.

मिस्बाह ने 162 वनडे में 43 के औसत से 5122 रन में 42 फिफ्टी लगाई, पर 10 टेस्ट शतक लगाने वाले मिस्बाह वनडे में 96 रन के पार नहीं गए. 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को टीम इंडिया पर तंज कसने वाले ट्वीट्स के लिए सभी जानते हैं. 82 टेस्ट मैच में वॉन ने 18 शतक लगाए थे.

माइकल वॉन को 86 वनडे मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन 16 फिफ्टी लगाने वाला बड़बोला इंग्लिश कप्तान कभी शतक नहीं लगा पाया.

न्यूजीलैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने गए एंड्रयू जोंस ने तीन लगातार टेस्ट शतक लगाए पर वनडे में एक भी शतक नहीं लगा सके थे.

एंड्रूयू जोंस ने 87 वनडे मैच में 36 की औसत से रन बनाते हुए 25 बार अर्धशतक को पार किया, लेकिन अधिकतम 93 रन की पारी ही खेल सके.

हाल ही में दुखद मौत का शिकार हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज ग्राहम थोर्पे ने भी टेस्ट क्रिकेट में 1 दोहरे शतक समेत 16 बार शतकीय पारी खेली थी.

ग्राहम थोर्पे ने 82 वनडे मैच में 37 की औसत से 2380 रन बनाते हुए 21 बार फिफ्टी लगाई, लेकिन कभी 90 का स्कोर पार नहीं कर सके.