Jul 2, 2024, 09:07 PM IST

क्या Virat-Rohit को रिटायरमेंट के बाद मिलेगी पेंशन?

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. 

टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले टीम ने 2007 में खिताब जीता था. 

वहीं विराट और रोहित के संन्यास लेने के बाद उनकी पेंशन की बाते होने लगी हैं. 

तो आइए जानते हैं कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलेगी या नहीं?

बीसीसीआई के नियम के तहत रिटायरमेंट लेने के बाद क्रिकेटर्स को पेंशन दी जाती है. 

लेकिन इसके लिए भी भारतीय बोर्ड के कुछ नियम और कानून हैं, जिसके बाद ही क्रिकेटर्स को पेंशन मिलती है. 

दरअसल, बीसीसीआई का पेंशन स्लैब फर्स्ट क्लास मैच और टेस्ट क्रिकेट मैच के आधार पर बना है. 

जैसे कि अगर कोई खिलाड़ी 25 से आधिक टेस्ट मुकाबले खेलता है, तो उसे 70,000 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती है. 

वहीं अगर क्रिकेटर्स 25 से कम टेस्ट मैच खेलते हैं, तो उन्हें 60, 000 हजार रुपये महीना पेंशन दी जाती है. 

ऐसे में बीसीसीआई के नियम और कानून के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को ही पेंशन मिलेगी.