Feb 20, 2024, 10:41 PM IST

Akaay से पहले विराट-अनुष्का हैं 'वामिका' के पेरेंट्स, जानें इस नाम का भी अर्थ

Kuldeep Panwar

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया को खुशखबरी दी है. यह खुशखबरी है उनकी दूसरी संतान के तौर पर बेटे अकाय के आगमन की.

अकाय नाम बेहद सोच-समझकर रखा गया है. इसका अर्थ है जिसकी कोई काया ना हो यानी निराकार या फिर पूरे चांद की रोशनी को भी अकाय कहते हैं.

विराट और अनुष्का की पहली संतान बेटी है, जिसका नाम वामिका है. क्या आप वामिका नाम का अर्थ भी जानते हैं? नहीं जानते तो चलिए हम बताते हैं.

11 जनवरी 2021 को जन्मी वामिका का नाम देवी दुर्गा के ही नामों में से लिया गया है. देवी दुर्गा के लिए इस शब्द का भी उच्चारण किया जाता है.

वैसे यह नाम भगवान शिव से भी जुड़ा है. दरअसल भगवान शिव को देवताओं के विपरीत स्वभाव के लिए वाम और माता पार्वती को वामा भी कहते हैं.

भगवान शिव और माता पार्वती का संयुक्त रूप है अर्द्धनारीश्वर, उस स्वरुप में माता पार्वती दाईं तरफ रहती हैं तो वामिका कहलाती हैं यानी जिनके बाईं तरफ शिव हैं.

वामिका का एक अर्थ शक्ति और सामर्थ्य से भी जोड़ा जाता है, जिसमें संदेश होता है कि पृथ्वी पर महिला और पुरुष, दोनों का समान महत्व है.

Vamika नाम पसंद करने के पीछे यह भी कारण मानते हैं कि यह विराट के पहले अक्षर V से शुरू होकर अनुष्का के नाम के आखिरी अक्षर KA पर खत्म होता है.