Jul 17, 2023, 07:33 AM IST

कौन हैं Carlos Alcaraz? नोवाक जोकोविच को हराकर रच दिया इतिहास

DNA WEB DESK

जोकोविच को हराकर कार्लोस ने अपना पहला विंबलडन का खिताब जीता है.

पांच सेट तक चले इस मुकाबले में अल्कारेज ने सर्बिया के स्टार खिलाड़ी को हराकर इतिहास रच दिया. जोकोविच अपना आठवां विंबलडन टाइटल जीतने के करीब थे. 

पहला सेट जोकोविच ने जिस तरह से 6-1 से जीता था लेकिन उसके बाद पूरा पासा ही पलट गया था और कार्लोस ने उन्हेंं कठिन चुनौती दी.

अल्कारेज ने इससे पहले साल 2022 में यूएस ओपन का टाइटल जीता था.

विंबलडन 2023 के फाइनल में नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.

20 साल के अल्कारेज से हारने के बाद टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अपना गुस्सा नहीं रोक पाए.

जोकोविच ने टेनिस कोर्ट में ही अपना रैकेट तोड़ दिया जिसको लेकर लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. 

10 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 3 यूएस ओपन, 3 फ्रेंच ओपन और 7 बार के विंबलडन विजेता जोकोविच को हराकर अल्कारेज ने उनकी बादशाहत को ही चुनौती दे दी थी.

अल्कारेज ने पिछले साल यूएस ओपन जीतने के बाद चार एटीपी और दो एटीपी मास्टर्स के खिताब भी जीते थे.