Jun 1, 2023, 11:31 PM IST

Weather Alert: क्या होते हैं मौसम के रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट, कब होते हैं जारी?

Kuldeep Panwar

भारतीय मौसम विभाग (IMD) रोजाना Weather Forecast जारी करता है, जिसमें अगले दिन का पूर्वानुमान होता है.

IMD Weather Forecast में आपने बारिश को लेकर कई बार Red, Orange और Yellow Alert लिखे देखे होंगे.

ये अलर्ट खराब मौसम की संभावना को लेकर जारी होते हैं, जिनका रंग संभावित परिस्थिति के आधार पर तय होता है. 

RED Alert सबसे खराब हालात जैसे 130 किमी/घंटा का चक्रवात या 30 मिमी से ज्यादा बारिश होने की चेतावनी देता है.

Orange Alert उन हालात में जारी किया जाता है, जब खराब मौसम के और ज्यादा बिगड़ने की संभावना हो.

ऑरेंज अलर्ट में 65-70 किमी/घंटा की हवाएं या 15 से 30 मिमी की भारी बारिश से बाढ़ आने की संभावना मानी जाती है.

Yellow Alert महज Just Watch Signal है यानी बारिश या तूफान के संभावित खतरे के लिए सावधान रहें.

येलो अलर्ट में 1-2 घंटे तक 7.5 से 15 मिमी. की भारी बारिश की संभावना होती है, जिससे बाढ़ आ सकती है.

Green Alert उन हालात में जारी किया जाता है, जब इलाके में किसी भी तरह के खतरे की कोई संभावना नहीं होती है.