Apr 11, 2023, 02:02 PM IST

5 Star और 3 Star में क्या है अंतर, AC चलाने पर कितना आता है बिल

Krishna Bajpai

गर्मी बढने पर AC के बिना गुजारा होना मुश्किल होता है. इसीलिए लोग अपने बजट के हिसाब से AC  खरीदते हैं. 

कुछ एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं तो कुछ में 5 स्टार रेंटिंग भी होती है लेकिन इससे बिजली के बिल पर खास फर्क पड़ता है. 

स्टार रेटिंग इस बात का संकेत है कि अप्लायंस कितना एनर्जी एफिशिएंट है. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा मानकीकृत, रेटिंग एक स्टार से लेकर पांच स्टार तक होती है.

AC को कमरे को ठंडा करने की क्षमता पर और उस ठंडक प्रदान करने के लिए बिजली की खपत के आधार पर दो तरह की स्टार रेटिंग दी जाती है. 

3 स्टार AC और 5 स्टार AC सबसे पॉपुलर टाइप हैं लेकिन सच यह है कि जिसमें जितने ज्यादा स्टार होते हैं. वह उतनी ज्यादा बिजली की बचत करता है. 

5 स्टार AC आपको 3 स्टार AC की तुलना में 28% ज़्यादा बिजली बचाने में मदद करेगा.