Mar 9, 2024, 12:07 AM IST

एक लीटर में 35 किमी चलती है ये भारतीय कार, हैरान कर देगा माइलेज

Kuldeep Panwar

पेट्रोल-डीजल की महंगाई के बीच चार्जिंग स्टेशनों की कमी से EV अभी पॉपुलर नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में CNG कार ही सबसे बड़ा सहारा बन गई हैं.

यदि आपको कहा जाए कि एक CNG कार ऐसी भी है, जो 80 रुपये की एक लीटर CNG में 35.60 किलोमीटर चलती है, तो आप निश्चित चौंक जाएंगे.

हम बात कर रहे हैं Maruti Celerio CNG कार की, जो भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली किफायती सीएनजी कार मानी जा रही है. 

सेलेरियो का माइलेज मारुति के बाकी सीएनजी मॉडल्स से भी ज्यादा है. यहां तक कि Alto K10 भी 33.85 किमी/लीटर के साथ उससे पीछे है.

मारुति सेलेरियो एक्स-शोरूम प्राइस 5.37 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये है, जिसमें सीएनजी वेरिएंट की कीमत करीब 6.74 लाख रुपये है. 

सेलेरिया कार के Vxi ट्रिम मॉडल में CNG ऑप्शन है, जो 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. CNG पर यह इंजन 56.7 PS और 82 NM की पॉवर देता है. 

सेलेरियो में वैसे तो 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स आता है, लेकिन CNG में केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है.

सेलेरियो कार में मारुति की तरफ से 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रायड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ आता है.

सेलेरियो में पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम भी मिल रहा है.