Jun 29, 2023, 03:10 PM IST

फॉर्च्युनर से भी ज्यादा महंगी सुपरबाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

DNA WEB DESK

BMW Motorrad ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप सुपरबाइक M 1000 RR के नए वर्जन को भारत में लॉन्च किया है.

बाइक के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 49 लाख और कॉम्पिटिशन वेरिएंट की कीमत 49 लाख रुपये और 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

 M 1000 RR, S1000 का सबसे ट्रैक-फोकस्ड वेरिएंट है. ये 'M' बैज वाली पहली प्रोडक्शन सुपरबाइक भी है.

2023 BMW M 1000 RR में नए एयरो-ऑप्टिमाइज्ड विंगलेट्स के साथ हल्के कार्बन फाइबर फेयरिंग के साथ आती है.

M 1000 RR में 999 सीसी, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 14,500 RPM  पर 209 बीएचपी की शक्ति और 11,000 RPM पर 113 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. 

सुपरबाइक 6.5 इंच TFT डिस्प्ले के साथ M GPS डेटालॉगर और एम GPS लैप्ट्रिगर से लैस है. इसमें रेन, रोड, डायनामिक और रेस प्रो 1-3 जैसे कुल चार राइडिंग मोड हैं.

बाइक इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, एबीएस और एबीएस प्रो, लॉन्च कंट्रोल और पिट-लेन लिमिटर के साथ आती है.

सुपरबाइक महज 3.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप-स्पीड 314 किमी/घंटा है.

बाइक के नए वेरिएंट के डिजाइन को लेकर कहा गया है कि यह पहले की तुलना में अधिक डाउनफोर्स उत्पन्न करते हैं.