Aug 1, 2024, 10:58 AM IST
एयर कंडीशनर: एसी की वजह से इंधन की खपत ज्यादा होती है. इससे माइलेज कम हो जाता है.
सनरूफ: सनरूफ की वजह से भी कम मात्रा में ही सही लेकिन माइलेज पर असर पड़ता है.
स्पॉयलर: स्पॉयलर का कार्य कार की एरोडायनेमिक्स में सुधार का होता है.
स्पॉयलर को हटाने से गाड़ी के माइलेज पर ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ेगा, लेकिन गाड़ी की हैंडलिंग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
टायरों का सही दबाव: टायरों के ऊपर सही दबाव रखने से गाड़ी के माइलेज में इजाफा हो सकता है.