Apr 11, 2024, 06:25 PM IST

Flipkart Bumper Sale हुई शुरू, फोन से लेकर  AC तक में मिलेगा 85% तक का डिस्काउंट 

Anamika Mishra

Flipkart पर नई सेल की शुरुआत हो चुकी है, जिसका नाम Flipkart mega saving days सेल है. ये सेल 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगी.

Flipkart की सेल में लगभग सभी तरह के आइटम हैं. वेबसाइट पर लगे बैनर के अनुसार 85% तक का डिस्काउंट मिलेगा.

इस Flipkart सेल में बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. SBI कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट इसके अलावा HDFC, HSBC, One card  पर 10% का डिस्काउंट भी मिल रहा है.

Flipkart सेल में मोबाइल फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में सैमसंग, रियलमी, रेडमी और वीवो जैसे कई मोबाइल के ब्रांड शामिल हैं.

Flipkart सेल में iPhone 15 सिर्फ 65,999 में मिल रहा है, जबकि यह ऑफिशियल वेबसाइट पर 79,990 रुपए में मिल रहा है, ऐसे में आपको करीब 15000 रुपये की छूट मिल रही है.

Flipkart सेल में AC पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, यहां बैंक ऑफर के साथ एसबीआई कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.

इस Flipkart सेल में आप स्मार्ट टीवी भी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं, यहां 4K स्मार्ट टीवी 15,199 की शुरुआती दम पर मिल रही है. 

Flipkart सेल में होम अप्लायंसेज पर भी मैक्सिमम ₹10000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

इस गर्मी अगर आप नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो, यह सेल आपके काम आ सकती है यहां 9999 की शुरुआती दम पर फ्रिज मिल रहे हैं.