Apr 9, 2023, 05:15 AM IST

200 का माइलेज, ADAS फीचर्स वाली SUV, टाटा Harrier और महिंद्रा स्कार्पियो की कर देगी छुट्टी

Rahish Khan

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा होने वाला है. MG Motors के बाद चीनी कंपनी SUV लेकर आई है.

चीन की Great Wall Motors ने टाटा harrier को टक्कर देने के लिए मिड साइज SUV Haval H6 लॉन्च किया है.

इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक लीटर पेट्रोल में 200 किलोमीटर तक चल सकती है.

इसमें ADAS फीचर्स हैं. जिसमें 360 डिग्री कैमरा अच्छी क्वालिटी के लगे हैं. SUV के फ्रंट में 1 सीसीटीवी कैमरा लगा है.