Apr 6, 2023, 09:15 PM IST

गर्मी में कार में रखना न भूलें ये 5 जरूरी चीजें

Krishna Bajpai

गर्मी में तेजी कार से सफर करने के दौरान आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

गर्मी में कार से चलने के दौरान आपके पास एक वॉटर बॉटल होनी चाहिए. 

गर्मी में पसीना जरूर आता है. इसलिए आपके पास वेट टिश्यूज जरूर होने चाहिए. 

गर्मी में सूरज की किरणें सीधे कार के शीशे से अंदर आती है. इसलिए कार में Heat Resistant Window Film होनी चाहिए. 

गर्मी के दौरान कार से उतरने के दौरान धूप का थपेड़ा काफी तेज से गिरता है इसलिए कार में छाता होना चाहिए.

गर्मी के दौरान कार में वेंटिलेंटेड सीट्स होनी चाहिए जिससे आपको लंबे सफर के दौरान गर्मी से राहत मिल सकती है.