May 23, 2023, 12:25 PM IST

WhatsApp Message भेजने के बाद भी होगा Edit, कैसे इस्तेमाल करें ये कमाल का फीचर

DNA WEB DESK

सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp में अब कमाल का फीचर लॉन्च किया है. 

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने ऐलान किया है अब लोग वाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे. 

Mark Zuckerberg ने कहा है मैसेज को एडिट करने की एक खास टाइमलाइन रखी गई है. 

15 मिनट बाद में मैसेज में एडिटिंग नहीं की गई तो मैसेज को डिलीट नहीं किया जा सकेगा. 

WhatsApp मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर्स को मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना होगा.

इसके बाद यूजर्स के सामने एडिट का ऑप्शन आ जाएगा जिसके जरिए मैसेज में बदलाव किया जा सकेगा.

WhatsApp भेजने वाले द्वारा मैसेज एडिट किए जाने पर रिसीवर को  यह पता लग जाएगा कि मैसेज में एडिटिंग हुई है. 

हालांकि रिसीवर को यह नहीं पता चलेगा कि सेंडर ने क्या एडिट किया है.