Apr 5, 2023, 11:41 PM IST

DNA Verified: भीगा हुआ मोबाइल चावल में रखने से ठीक हो जाता है, जानें कितनी सही है ये बात

Krishna Bajpai

आज कल कई महंगे स्मार्टफोन्स में आईपी रेटिंग होती है लेकिन फिर भी काफी सारे फोन वाटर रिसिसटेंट फीचर के साथ नहीं आते हैं. 

पानी को स्मार्टफोन्स के लिए दुश्मन माना जाता है. किसी भी पार्ट में पानी जाने पर फोन डेड हो जाते हैं. 

ऐसे में फोन को बचाने के लिए चावल के ढेर में दबाकर रखने का नुस्खा बताया जाता है लेकिन क्या यह सही है.

एक एक्सपेरिमेंट में सामने आया है कि चावल में पानी सोखने की क्षमता काफी कम होती है और उससे ज्यादा क्षमता सिलिका में होती है. 

ऐसे में भीगे हुए फोन को चावल में रखने से फायदा नहीं बल्कि नुकसान हो सकता है. 

भले ही चावल थोड़ा बहुत पानी सोख लेता हो लेकिन इसके चलते चावल में होने वाला स्टार्च फोन में चिपक सकता है और फोन में जा सकता है जिससे फोन खराब हो सकता है. 

अगर आपका फोन बुरी तरह भीग गया है तो सबसे पहले उसे बंद करके रख दें और सर्विस सेंटर में रिपेयरिंग के लिए दें.