Sep 12, 2024, 09:02 PM IST
ये है देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का टाइम टेबल
Kuldeep Panwar
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन अब ट्रायल के बाद हकीकत के धरातल पर उतर आई है. इसका शेड्यूल रेल मंत्रालय ने जारी किया है.
पहली वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरात के भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी. यह सप्ताह में छह दिन इन दोनों शहरों के बीच सफर करेगी.
वंदे मेट्रो ट्रेन भुज स्टेशन से रोजाना सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर चलेगी और सुबह 10.50 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंच जाएगी.
अहमदाबाद से रोजाना यह ट्रेन शाम 5.30 बजे चलेगी और रात में 23.10 बजे (11 बजकर 10 मिनट) पर भुज पहुंच जाएगी.
अपने 5 घंटे 45 मिनट के सफर में वंदे मेट्रो ट्रेन बीच में 9 स्टेशनों पर ठहरेगी. हर स्टेशन पर औसतन 2 मिनट का स्टॉपेज होगा.
भुज-अहमदाबाद वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को PM Modi आगामी 16 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर पहली बार सफर पर रवाना करेंगे.
हरी झंडी मिलकर सफर शुरू करते ही भारतीय रेलवे नेटवर्क पर पहली मेट्रो सेवा दर्ज होने का इतिहास बन जाएगा.
भुज-अहमदाबाद के बीच मेट्रो सेवा से उन हजारों यात्रियों का सफर आसान होगा, जो अक्सर इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करते हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी बेहद खास है. कपूरथला में बनी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन पूरी तरह एयरकंडीशंड होगी.
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में 16 एयरकंडीशंड कोच होंगे. हर एक में 100 पैसेंजर बैठकर और 180 पैसेंजर खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे.
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इससे 250 किलोमीटर की दूरी दो-ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी.
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन आम मेट्रो ट्रेन से इस मायने में अलग होगी कि इसमें लंबे सफर की जरूरत के हिसाब से शौचालय भी होंगे.
Next:
भीम में क्यों थी दस हजार हाथियों जैसी ताकत
Click To More..