Jul 2, 2024, 02:13 PM IST
भारत के 66 लाख WhatsApp अकाउंट्स पर क्यों लगा बैन, जानें वजह
Anamika Mishra
व्हाट्सएप ने 66 लाख से ज्यादा अकाउंट्स में को बंद कर दिया है.
66 लाख अकाउंट्स में से 12 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बिना किसी शिकायत के पहले ही कंपनी ने खुद ही बंद कर दिया था.
दरअसल, ये अकाउंट्स भारत के कानूनों को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे.
भारत सरकार के नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने एक रिपोर्ट में बताना पड़ता है कि उन्होंने कितने अकाउंट्स बंद किए.
व्हाट्सएप ने इस रिपोर्ट में बताया है कि उन्हें 13,367 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से उन्होंने सिर्फ 31 शिकायतों पर ही कार्रवाई की.
व्हाट्सएप को देश की एक समिति (Grievance Appellate Committee) से भी 11 शिकायतें मिली थीं, जिनपर उन्होंने जरूरी कार्रवाई की.
कंपनी का कहना है कि वो आगे भी इतनी ही ट्रांसपेरेंसी बानाकर रखेंगे और अपनी रिपोर्ट में किए गए कार्यों की जानकारी देते रहेंगे.
वाट्सएप ने पिछले महीने (अप्रैल) में भारत में 71 लाख से भी ज्यादा अकाउंट बंद कर दिए थे. ये सारे अकाउंट भारत के नियमों के खिलाफ काम कर रहे थे.
व्हाट्सएप ऐप के अंदर ही लोगों को ब्लॉक करने और गलत चीजों की शिकायत करने की सुविधा देता है.
साथ ही, व्हाट्सएप फेक न्यूज रोकने और ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने का काम करता है.
Next:
संगीत को बैन कर वीणा बजाने लगा था ये मुगल
Click To More..