कब लॉन्च हो रही Thar 5 door, देखें SUV की बेहतरीन तस्वीरें
Krishna Bajpai
महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन का फैंस को काफी लंबे वक्त से इंतजार था और अब जल्द ही यह मार्केट में दिख सकती है.
लीक्स के मुताबिक 5 डोर वाली थार की टेस्टिंग अभी पहाड़ों में की जा रही हैं.
उम्मीद है कि थार 5-डोर मॉडल में भी कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दे सकती है.
तस्वीरें बता रही हैं कि थार 5 डोर वर्जन में बॉक्सी डिज़ाइन, राउंड-शेप हेडलैंप, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर मिलने वाला है.
थार फाइव-डोर में पीछे के दरवाजों के लिए पिलर-माउंटेड हैंडल मिलेगा, इसके अलावा SUV में नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील भी दिए जा सकते हैं.
माना जा रहा है कि नई थार करीब 300 एमएम ज्यादा लंबी हो सकती है जिससे लोगों को बैठने के लिए ज्यादा स्पेस मिलेगा. कार का सीधा मुकाबला मारुति की जिम्नी से माना जा रहा है.