नई या पुरानी स्विफ्ट कार किसका है ज्यादा जोरदार माइलेज
Kuldeep Panwar
मारुति सुजुकी की कारों की बात हो तो सबसे ज्यादा चर्चा स्विफ्ट कार को मिलती है, जो अपने स्पोर्टी स्टाइल और कंफर्ट के कारण युवाओं को बेहद पसंद है.
स्विफ्ट के नए मॉडल की लॉन्चिंग का युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि ऑटो एक्सपो में पेश इस मॉडल की खूबियां जबरदस्त बताई गई थीं.
अब युवा वर्ग का यह इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट कार का नया मॉडल जापान में लॉन्च कर दिया है और जल्द ही यह भारत भी आ जाएगा.
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट कार के नए मॉडल को लेकर जोरदार दावे किए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा तारीफ इसके नए इंजन और जोरदार माइलेज को लेकर की गई थी.
चलिए आपको नए और पुराने मॉडल का अंतर समझाते हैं. स्विफ्ट के नए मॉडल में 1197 CC का 1.2 लीटर Z12E थ्री सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है.
पुरानी स्विफ्ट कार में भी 1197 CC का ही इंजन है, लेकिन वह 4 सिलेंडर DOHC इंजन था. यही कार फिलहाल भारतीय बाजार में बिक रही है.
नई स्विफ्ट कार के माइलेज को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं. दावा है कि इसका हाइब्रिड मॉडल 23.4 किमी/लीटर और नॉन-हाइब्रिड मॉडल 24.5 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
ऑटो एक्सपो में नई स्विफ्ट कार का मॉडल पेश करते समय दावा किया गया था कि इसका हाइब्रिड मॉडल स्टैंडर्ड कंडीशन में 35 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकता है.
भारत में फिलहाल बिक रही पुराने पेट्रोल इंजन वाली स्विफ्ट कार का माइलेज मैनुअल वैरिएंट में 22.38 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट में 22.56 किमी/लीटर है.
नई और पुरानी स्विफ्ट कार के इंजन के पॉवर में भी अंतर है. नया मॉडल 5700 RPM पर 81 BHP की पॉवर देता है, जबकि पुरानी स्विफ्ट 89 BHP पॉवर जनरेट करता है.
नई स्विफ्ट कार के भारत में लॉन्च होने पर इसकी एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 9.03 लाख रुपये तक रहने की संभावना है.