Dec 9, 2023, 06:34 PM IST

सिर कटने पर भी जिंदा रहते हैं ये जीव

Kuldeep Panwar

प्रकृति में बहुत सारी अनूठी बाते हैं, जिनकी जानकारी मिलने पर आप हैरान रह जाएंगे. ऐसी ही बात जीवों के जिंदा रहने या मरने से भी जुड़ी है.

किसी का सिर काट दिया जाए तो आपकी नजर में उस जीव का क्या होगा? आप तपाक से इस सवाल का जवाब देंगे कि वह जीव एकदम मर जाएगा, लेकिन यह बात सभी जीवों के लिए सच नहीं है.

हम आपको कुछ ऐसे अनूठे जीवों के बारे में बताते हैं, जिन्हें प्रकृति ने सिर कटने के बाद भी बहुत समय तक जिंदा रहने का अनूठा गुण दिया है. हम आपको ऐसे 5 जीवों के बारे में बताते हैं.

मुर्गे को तो आप सभी जानते हैं. शायद रोजाना सड़कों पर निकलते समय कई जगह इस जीव पर आपकी नजर पड़ती होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुर्गा सिर कटने के बाद भी कुछ मिनट तक जिंदा रहता है.

अमेरिका में 75 साल पहले मीडिया ने एक ऐसे मुर्गे पर रिपोर्ट पब्लिश की थी, जो सिर कटने के बावजूद करीब डेढ़ साल तक जिंदा रहा था. इस मुर्गे का नाम 'मिरेकल माइक' रखा गया था.

मेंढक की हजारों प्रजातियां दुनिया में पाई जाती हैं. मेंढक की सभी प्रजातियों में अपने-अपने खास गुण होते हैं. एक गुण सभी मेंढकों में कॉमन है. यह गुण है, सिर कटने के बाद भी सांस लेते रहना और घंटों तक जिंदा रहना.

कॉकरोच आपको कई बार घर में घूमता हुआ दिख जाता होगा. यह जीव भी अनूठा ही होता है. कॉकरोच भी सिर कटकर अलग होने के बावजूद एक हफ्ते तक जिंदा रह सकता है.

घोंघा भी आपने समुद्र किनारे बहुत देखा होगा. घोंघा भी सिर कटने के बावजूद कई हफ्ते तक जिंदा रहता है, क्योंकि रेंगने वाला यह जीव मुंह से नहीं बल्कि शरीर से सांस लेता है.

फ्लैटवर्म में अपने शरीर को ठोस से लिक्विड में बदल लेने की खूबी होती है. इस कारण यह बेहद खतरनाक माना जाता है. इसी गुण के कारण इस जीव का सिर कटने पर भी यह जिंदा रहता है.