Mar 29, 2023, 05:31 PM IST

New Sim Card Rules: अगर सिम कार्ड के साथ की ये गलती तो बंद हो जाएगा नंबर 

Krishna Bajpai

TRAI ने स्पैम कॉल्स से बचाने के लिए नियमों में बदलाव किए हैं. 

पर्सनल नंबर से यदि कोई प्रमोशनल कॉल की जाती है तो यूजर्स का नंबर दो साल के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा.

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर रिलीज करने का आदेश दिया है.

कंपनियों को 7 अलग-अलग कैटेगरी के अंतर्गत नंबर जारी करने के लिए कहा गया है.

इसका फायदा यह होगा कि फ्रॉड और स्पैम कॉल की पहचान करके उसे ब्लॉक किया जा सकेगा. यूजर्स के लिए ट्राई डीएनडी को बेहतर बनाने पर कामकर रहा है. 

नए नियमों के मुताबिक स्पैम कॉल्स AI के जरिए ही नेटवर्क द्वारा ब्लॉक कर दी जाएंगी.