Apr 12, 2023, 05:43 AM IST

क्या कार में घुस जाते हैं चूहे, आजमा लीजिए ये सात उपाय

Kuldeep Panwar

कार में चूहा है, इसकी जानकारी फ्लोर मैट या सीट पर उनके मल से मिलती है. उनकी अजीब गंध भी कार में बस जाती है.

चूहे कार में ना आएं, इसका पहला तरीका अपनी कार में अंदर की तरफ रोजाना सफाई करना है. इससे वे नहीं आते हैं.

आप कार में खाने-पीने से बचें. यदि खाएं तो कार की अच्छी तरह सफाई कर दें ताकि वे खुशबू सूंघकर अंदर ना घुसें.

कार को साफ-सुथरी जगह पर झाड़ी से दूर ही पार्क करने की कोशिश करें. डस्टबीन के करीब कतई पार्क ना करें.

कार में इनर-आउटर एयर वाले फंक्शन को हमेशा इनर एयर पर ही सेट रखें ताकि आपके खुले एयर वेंट्स से चूहा ना घुसे.

कार में पिपरमिंट ऑयल में भीगा रूई का गोला उन जगहों पर रोजाना रख दें, जहां से चूहों की एंट्री संभव है.

बाजार में कई स्प्रे भी मौजूद हैं, जिनके छिड़काव से आप चूहों की एंट्री बंद कर सकते हैं. ये ज्यादा महंगे भी नहीं आते.

घर की तरह ही कार के अंदर भी चूहों को भगाने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आ गए हैं, जो बैटरी से संचालित होते हैं.