Jun 28, 2024, 01:38 PM IST

JIO के बाद Airtel भी हुआ महंगा, ये है नया टैरिफ प्लान

Kuldeep Panwar

यदि आपके पास जियो या एयरटेल का मोबाइल कनेक्शन है तो अब इसे चलाना महंगा पड़ेगा. दोनों कंपनियों ने प्लान्स रिवाइज कर दिए हैं.

Jio और Airtel ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के प्लान्स महंगे कर दिए हैं. बढ़े हुए दाम आगामी 3 जुलाई से लागू हो जाएंगे. 

करीब ढाई साल बाद रिचार्ज प्लान्स रिवाइज कर रही जियो ने कीमतों में 27 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है, जिससे पूरा पोर्ट फोलियो बदल गया है.

एयरटेल ने पहले भी अपने प्लान्स में बढ़ोतरी की थी, लेकिन अब फिर उसके प्लान्स में अधिकतम 600 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

दोनों कंपनियों के कीमत बढ़ाने को 5G सर्विस से जोड़कर देखा जा रहा है, जो अभी तक वे अपने कस्टमर्स को मौजूदा कीमत में ही दे रही थीं.

जियो के नए दाम घोषित करते समय Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन Akash Ambani ने इसे AI टेक्नोलॉजी में निवेश की राह बताया है.

जियो के 2 GB से ज्यादा वाले सभी प्लान्स में Unlimited 5G सर्विस मिलती रहेगी, जिसे सभी टचपॉइंट और चैनल्स से एक्सेस किया जा सकेगा.

जियो का सबसे ज्यादा पॉपुलर रोजाना 1GB डाटा प्लान अब 209 के बजाय 249 रुपये में, जबकि 1.5 GB डाटा प्लान 239 के बजाय 299 रुपये में मिलेगा.

एयरटेल ने कीमत बढ़ाने के पीछे ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू Per User Ratio का हवाला दिया है, जो उसकी प्रति कस्टमर औसत कमाई है.

Airtel के हिसाब से भारत में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का ARPU कम से कम 300 रुपये होना चाहिए. इसी लिहाज से कीमत बढ़ाई गई है.

एयरटेल का दावा है कि सभी तरह के प्लान्स में ARPU के हिसाब से बढ़ोतरी के बावजूद कीमतों को कम से कम रखने की कोशिश की गई है. 

अब एयरटेल का सबसे पॉपुल अनलिमिटेड वॉयस प्लान 179 रुपये के बजाय 199 रुपये में मिलेगा, जिसमें 2 GB डाटा भी यूजर को मिलेगा.

पोस्टपेड प्लान्स में भी 399 रुपये प्रति महीने किराये वाले प्लान के लिए यूजर को अब 449 रुपये का न्यूनतम चार्ज कंपनी को चुकाना होगा.