Feb 6, 2024, 02:46 PM IST
2024 की शुरुवात में टेक कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा.
स्टार्टअप Layoffs.fyi के अनुसार, 2024 में लगभग 32,000 टेक कर्मचारियों की नौकरी चली गई है.
छंटनी करने वाली कंपनियों में सबसे ताजा नाम स्नैप का है, जो अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों को कम कर रही है.
स्नैपचैट चलाने वाली कंपनी स्नैप ने नवंबर में बताया था कि उसके यहां 5,000 लोग काम करते हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि करीब 500 लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है.
कहा जा रहा है कि कंपनी अपनी लागत कम करने और कम कर्मचारियों से अधिक काम लेने की रणनीति बना रही है.
कंपनी को विज्ञापनों से मिलने वाली आय के जितनी तेजी से बढ़ने की उम्मीद थी, वह उस हिसाब से नहीं बढ़ रही है.
इस साल जनवरी में वैश्विक स्तर पर दुनियाभर में 28,000 से अधिक लोगों को नौकरियां छीनी गई थीं.
छंटनी करने वाली कंपनियों में गूगल, अमेजन और फिटबिट जैसे बड़े नाम शामिल है. 2023 में भी भारत समेत दुनियाभर की लगभग 1,200 कंपनियों ने 2.61 लाख लोगों की छंटनी की थी.