May 5, 2024, 04:57 PM IST

इन देशों ने बनाई है ये सुपरकार, भारत भी नहीं है पीछे

Anamika Mishra

दुनियाभर के कई देशों ने अलग- अलग फीचर्स वाली कारें बनाई हैं.

इन देशों में भारत का नाम भी शामिल है. 

आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के नाम बताएंगे जिसने सुपरकार बनाई हैं.

300 हॉर्सपावर वाली माडा 9 कार अफगानिस्तान की है और जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जाएगा. 

DC अवंती भारत की सुपरकार है जो 310 हॉर्सपावर की एनर्जी जनरेट करती है. 

जापान की 3.8 लीटर वाली सुपरकार निसान GTR कार को लोग काफी पसंद करते हैं.

कोएनिगसेग एगेरा RS दुनिया की सबसे तेज कारों में से एक है. 5 लीटर के ट्विन टर्बो इंजन वाली ये कार स्वीडन की है.

जर्मनी की मर्सडीज AMG वन में फॉर्मूला वन इंजन लगा हुआ है और इसमें हाइब्रिड सिस्टम भी मौजूद है.

6.5 लीटर के V12 इंजन वाली लैंबॉर्गिनी रेव्यूल्टो कार हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली इटली की सुपर कार है.

एस्टन मार्टिन वाल्कीरी ब्रिटेन की कार है और इसमें भी आपको फॉर्मूला वन इंजन मिलता है.

बुगाटी चिरोन दुनिया की सबसे तेज कार है जो कि फ्रांस से है.