Nov 20, 2024, 01:50 AM IST

फोन है या ड्रोन? टेक क्रांति कर देगा VIVO का फ्लाइंग मोबाइल

Kuldeep Panwar

मोबाइल फोन्स की शुरुआत से अब तक बेहद बदलाव आया है. एकसमय कई किलो के भारी हैंडसेट अब कुछ सौ ग्राम वजन के होते हैं.

किसके मोबाइल फोन में सबसे ज्यादा अच्छे फीचर होंगे. इसे लेकर मौजूदा दौर में मोबाइल निर्माता कंपनियों के बीच जोरदार होड़ लगी रहती है.

अब चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo एक ऐसा स्मार्ट फोन ला रही है, जो मोबाइल फोन्स की दुनिया को ही शायद पूरी तरह बदल देगा.

वीवो ने वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (WIPO) में एक पेटेंट दाखिल किया है, जिसमें उसने छोटे से ड्रोन कैमरा वाले फोन का कांसेप्ट पेश किया है.

वीवो का यह फोन देखकर आप कह उठेंगे कि ये कॉल करने वाला मोबाइल है या फोटो क्लिक करने वाला ड्रोन कैमरा. इसे क्रांतिकारी डिजाइन माना जा रहा है.

दरअसल वीवो के फोन का कांसेप्ट किसी साइंस-फिक्शन मूवी जैसा है, जिसमें आपके हाथ में मौजूद मोबाइल में ही एक छोटा सा ड्रोन कैमरा होगा.

इस ड्रोन कैमरे को कभी भी मोबाइल से बाहर निकालकर उड़ाते हुए कहीं की भी पिक्चर क्लिक की जा सकेगी या वीडियो रिकॉर्ड हो पाएगी.

पेटेंट में पेश कांसेप्ट में दिखाया गया है कि फोन के आगे की तरफ बड़ी पॉप-आउट ट्रे है, जिसमें छोटा सा ड्रोन कैमरा फोन के अंदर रखा रहेगा.

फोन के ड्रोन कैमरे में चार छोटे प्रोपेलर (पंखे) होंगे और इसमें कई कैमरे व सेंसर मौजूद होंगे. यह ड्रोन कैमरा ऐप खोलते ही बाहर निकल आएगा. 

ड्रोन कैमरा उड़ान भरते समय जो भी फोटो क्लिक करेगा या वीडियो रिकॉर्ड करेगा, वो उसके मदर हैंडसेट यानी आपके फोन में आ जाएगी.

जरा सोचिए यह कितना कूल होगा कि आप आराम से चले जा रहे हैं और आपके मोबाइल का ड्रोन कैमरा आपके मूवमेंट रिकॉर्ड करता जा रहा है.

ऐसा फोन मार्केट में आने पर उन लोगों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी, जो मोबाइल फोन्स से रात-दिन इंस्टा रील्स या यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते रहते हैं.

वीवो के पेटेंट के हिसाब से देखा जाए तो इस मोबाइल फोन में 7.1 इंच की बड़ी स्क्रीन आपको मिलेगी और ड्रोन कैमरा 200 मेगापिक्सल का होगा.

इस मोबाइल के कैमरे का रेजोल्यूशन 1080x2400 तक का हो सकता है यानी यह हाई HD से भी आगे की क्वालिटी आपके लिए जुटाएगा.

200 मेगापिक्सल वाले ड्रोन कैमरे में 32 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल वाले तीन कैमरा सेंसर हो सकते हैं, जिससे फोटो क्लियर आएगी.

फोन और ड्रोन, दोनों को चलाने के लिए ज्यादा बैटरी की जरूरत होगी. कांसेप्ट के हिसाब से इस मोबाइल फोन में 6,900 MAH की बैटरी मिलेगी.

अब बात की जाए कीमत की तो यह सबसे बड़ा फैक्टर होगा.  माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2,000 डॉलर से ज्यादा हो सकती है.

यह फोन कब बिकना शुरू होगा? इसे लेकर वीवो ने बयान नहीं दिया है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह जल्द ही बाजार में आ जाएगा.