Sep 13, 2023, 01:47 PM IST

क्यों कटा होता है iPhone पर बना सेब, पढ़ें जवाब

DNA WEB DESK

एप्पल ने iPhone 15 सीरीज के तहत  iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max फोन्स को लॉन्च कर दिया है.

लेकिन इस खबर में हम आपको iPhone 15 के फीचर्स के बारे में नहीं बल्कि कटे हुए LOGO सेब के बारे में बताएंगे.

क्या आपको बता है कि एप्पल कंपनी का LOGO वाला सेब कटा (चखा) क्यों होता है?

दरअसल, 1977 में रॉब जेनिफ ने इस LOGO को तैयार करके एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स को दिखाया था.

Steve Jobs को चखे हुए सेब का  यह LOGO पहली ही नजर में पंसद आ गया था.

कटे सेब के बारे में बताया जाता है कि ये लोगो कंप्यूटर साइंस के पिता कहे जाने वाले एलन टर्निंग की याद में बनाया गया था.

1954 में एलन  की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी. उनके शव के पास से एक चखा हुआ जहरीला सेब मिला था.

वहीं स्टीव जॉब्स ने अपनी कंपनी का नाम Apple इसलिए रखा क्योंकि उत्तर कैलिफोर्निया में उनका सेब का एक बाग था. जहां उनका बचपन बीता.