Jul 15, 2023, 07:01 PM IST

दोस्त का WhatsApp Status आए पसंद तो चुटकियों में ऐसे करें डाउनलोड

DNA WEB DESK

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का Status फीचर काफी पॉपुलर है. वाट्सऐप पर लोग आए दिन मजेदार स्टेटस लगाते हैं.

यह स्टेटस सिर्फ 24 घंटे के लिए होता है. उसके बाद अपने आप गायब हो जाता है.

WhatsApp Status  में यूजर्स फोटोज या वीडियो कुछ भी लगा सकते हैं. टेक्स्ट स्टेटस भी लगाए जा सकते हैं.

इस दौरान आपके साथ WhatsApp से जुडे यूजर्स कभी-कभी ऐसे मजेदार वीडियो स्टेटस पर लगा देते हैं जिन्हें आपको डाउनलोड करने का मन करता है.

लेकिन वाट्सऐप ने ऐसी कोई डाउनलोड करने की सुविधा दे नहीं रखी. जिसकी वजह से आप किसी और का Status डाउनलोड नहीं कर पाते हैं.

आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप किसी का भी  WhatsApp Status डाउनलोड कर सकते हैं.

सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर में जाना होगा. यहां WhatsApp Status Sever सर्च करें.

उदाहरण के तौर पर Status Sever- Download for Whatsapp नाम का ऐप आपने डाउनलोड किया. इसके बाद अपने फोन स्टोरेज की इसे परमिशन दें.

इसके बाद आप अपने WhatsApp Status पर जाएं और जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सीन करें. 

एक बार देखने के बाद वो स्टेटस आपके Status Sever ऐप में दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं.