Sep 13, 2023, 01:43 PM IST

आम फोन से iPhone क्यों हैं इतने महंगे

DNA WEB DESK

एप्पल ने iPhone 15 लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन के मुकाबले iPhone महंगे क्यों होते हैं.

दरअसल आईफोन महंगे होने की वजह से अच्छे फिचर्स और डिजाइन है.

iPhone बनाने में सोने-चांदी जैसे धातुओं का भी उपयोग किया जाता है.

इसके अलावा इसमें फास्ट प्रोसेसर,  Multi-Touch स्क्रीन, IPod, डिजीटल कैमरा होता है.

स्मार्टफोन के मुकाबले iPhone में  Catch Memory बहुत ज्यादा होती है. जिसकी वजह से आईफोन फास्ट चलता है.

स्मार्टफोन की बात करें तो 1 RAM प्रोसेसर में 1 या 2 MB Catch Memory होती है, जबकि  iPhone में 4 से 8 MB तक होती है.

Catch Memory जितनी ज्यादा होती हैं उतने ही स्पीड से CPU के साथ Data Exchange होता हैं.

इसके अलावा Apple कंपनी iPhone में सिर्फ अपना ही हार्डवेयर इस्तेमाल करती है किसी और का नहीं.

iPhone में फालतू के Apps नहीं होते, जबकि स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी के काफी ऐप होते हैं जिन्हें डिलीट भी नहीं किया जा सकता.