May 24, 2023, 10:00 AM IST
इस मोबाइल कंपनी ने दुनियाभर में बेचे सबसे ज्यादा फोन
DNA WEB DESK
आज के वक्त में हर किसी के पास एक मोबाइल फोन है लेकिन क्या आपने सोचा है कि किस कंपनी का फोन दुनिया में सबसे ज्यादा बिका है.
आज हम आपको World of Statistics की रिपोर्ट के आधार पर दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स के बारे में बताने वाले हैं.
World of Statistics की लिस्ट में सबसे पहला नाम Nokia 1100 का आता है. इसके करीब 25 करोड़ मॉडल्स बिके हैं.
दूसरे नंबर पर भी Nokia का फोन है. इसका मॉडल Nokia 1110 का है. इसके करीब 248 मिलियन यूनिट बिके हैं.
लिस्ट में 174 मिलियन सेल के साथ Apple iPhone 6S और 6S Plus है.
iPhone 6 के पहले वाला iPhone 5S काफी पॉपुलर रहा है जिसके नाम 165 मिलियन यूनिट्स सेल का रिकॉर्ड है.
पॉपुलर फोन्स में नोकिया का बोलबाला रहा है. Nokia 3210 भी कंपनी अहम मॉडल रहा जिसके अब तक 161 मिलियन यूनिट्स बिक चुके हैं.
सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स में सैमसंग और Motorola के भी काफी फोन शामिल हैं.
Next:
WhatsApp Message भेजने के बाद भी होगा Edit, कैसे इस्तेमाल करें ये कमाल का फीचर
Click To More..