Jul 25, 2023, 07:47 PM IST

नोएडा, गाजियाबाद से गुजरने वाली हिंडन नदी कहां से होती है शुरू

Kavita Mishra

गाजियाबाद में हिंडन नदी में आई बाढ़ के कारण आसपास रहने वाले लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

कई कॉलोनियों में गले तक पानी पहुंच चुका है. सभी सबमर्सिबल भी बंद हो चुके हैं, जिससे लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि नोएडा, गाजियाबाद से गुजरने वाली हिंडन नदी कहां से शुरू होती है.

हिंडन नदी सहारनपुर में शाकुंभरी देवी रेंज की ऊपरी शिवालिक से निकलती है.

इस नदी को पहले  हरनदी या हरनंदी के नाम से जाना जाता था.

मुज़फ्फरनगर जिला, मेरठ जिला, बागपत जिला, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा से गुजरते हुए यमुना नदी में समा जाती है.

पिछले कई वर्षों से बारिश के समय भी इस नदी में पानी नहीं रहता था.

जिसको लेकर लगातार चिंता व्यक्त की जा रही थी.

नदी में लगातार गंदगी और पूजा साम्रगी डाले जाने की वजह से घुलित ऑक्सीजन की मात्रा दो से तीन मिलीग्राम प्रति लीटर रह गई थी.